विराम-चिन्ह (Punctuation)

विराम-चिन्ह (Punctuation)

विराम का अर्थ है- रुकना। वाक्य को लिखते या बोलते समय जब बीच में कहीं रुकना पड़े जिससे भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो जाती है। लिखित भाषा में इस ठहराव को दिखाने के लिए कुछ चिन्हों का प्रयोग करते हैं। इन्हें ही विराम चिन्ह कहते हैं।

पूर्ण विराम ( । )
अर्द्ध विराम ( ; )
अल्प विराम ( , )
उपविराम ( : )
प्रश्नवाचक चिन्ह ( ? )
विस्मयादि बोधक ( ! )
योजक चिन्ह ( – )
निदेशक चिन्ह ( — )
विवरण चिन्ह ( : )
उद्धरण चिन्ह ( ‘‘ )  ( ’’ )
कोष्ठक चिन्ह ( ), { }, [ ]
तुल्यता सूचक चिन्ह ( = )
हंस पद ( λ, ^ )
लाधव चिन्ह
लोपनिर्देशक चिन्ह xxx    —-
पुनरुक्ति बोधक चिन्ह “     “     “
समाप्ति सूचक चिन्ह -: 0 :-,  -x-,  -0-